रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसैप्टर 650 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड इंडिया और दुनियाभर के सामने अपनी दो नई और कंपनी की बनाई सबसे दमदार बाइक Royal Enfield Continental GT 650 और Interceptor 650 लॉन्च करने वाली है। हाल में इन दोनों बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान कुछ फोटोज कैमरे में कैद की गई हैं। Royal Enfield ने इंडियन ऑटो मार्केट बाजार के 2-व्हीलर सैगमेंट में धाक जमा रखी है और अब कंपनी जल्द ही अपनी दो नई मोटरसाइकल Interceptor 650 और Continental GT 650 यूरोपीय बाजार में उतारने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकल को पहले यूरोप में लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इंटरसेप्टर 650 की कीमत 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर इंडियन करेंसी के मुताबिक 5 लाख रुपये रखी है, वहीं इसके कॉन्टिनेंटल GT की कीमत 10,400 ऑस्ट्रेलियन डॉलर 5.2 लाख रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़ें : JAWA MOTORCYCLES के रीलॉन्च को आनंद महिंद्रा ने ये कहा
रॉयल एनफील्ड ने इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में समान 648cc पावर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7100 rpm पर 47 bhp पावर और 4000 rpm पर 52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और यह कंपनी की पहली बाइक है जिसका इंजन 535cc से ज्यादा दमदार है। रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों मोटरसाइकल की क्वॉलिटी, फिटिंग और फिनिशिंग को लेकर आश्वस्त किया है।
ये भी पढ़ें : यूके में स्पॉट हुआ Ducati Panigale V4 का स्पेशल एडीशन
ये भी पढ़ें : ये Yamaha RX100 आपको अपना फैन बना लेगी
दोनों ही मोटरसाइकल का उत्पादन तमिलनाडु के चेन्नई स्थित रॉयल एनफील्ड प्लांट में किया जाएगा। अनुमान है कि भारत में इन दोनों रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल की कीमत 4 लाख रुपए से कम होगी जो पहले से ही भारत में बाइक का शौक रखने वाले लोगों की नजर में चढ़ी हुई है। दोनों मोटरसाइकल को मॉडर्न क्लासिक डिजाइन दिया गया है। जिसमें इंटरसैप्टर 650 को रोड्सटर और कॉन्टिनेंटल GT 650 को कैफे रेसर डिजाइन में बनाया है। कंपनी ने दोनों बाइक्स को समान डुअल-क्रेडल, ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया है।
Created On :   5 July 2018 10:37 AM IST