Bike: Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू

Royal Enfield Meteor 350 launch in India; prices start from Rs. 1.75 lakhs
Bike: Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू
Bike: Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू
हाईलाइट
  • इस बाइक को 3 ट्रिम्स में लॉन्च किया है
  • इसे J-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
  • शुरुआती कीमत 1
  • 75
  • 825 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख क्लासिक रेट्रो लुक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने Meteor 350 (मीटियर 350) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को नए J-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये बाइक पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और हाईटेक है। बात करें कीमत की तो इसे भारत में 1,75,825 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में बाजार में उतारा गया है। 

कंपनी ने इस बाइक को 3 ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं। फायरबॉल एंट्री लेवल वेरिएंट है जबकि अन्य टॉप वेरिएंट है। बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.9 लाख रुपए तक जाती है।
आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक वाले ये फीचर्स

कलर
Meteor 350 को 7 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इनमें एक्क्लूसिव स्टेलर ब्लैक मैट, फायरबॉल यलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लू मेटैलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल है। 

इंजन और पावर
Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 PS का मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। EFI (इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन) इंजन 5-स्पीड कंटीन्यूअस मेश गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj CT100 का नया मॉडल "Kadak" हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

फीचर्स
Royal Enfield ने इस बैक में ट्रिपर-टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डिवाइस दिया है जो रियल टाइम डायरेक्शन दिखाता है, इसे गूगल मैप्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस बाइक में लो सीट्स, हाई सेट हैंडल बार दिए गए हैं। इसके अलावा Royal Enfield इस बाइक के साथ कई आकर्षक एक्सेसरीज भी देकर रही है जिनमें बड़ी विंडस्क्रीन, बेहतरीन फुट पेग्स, इंजन गार्ड शामिल है। 

  

Created On :   7 Nov 2020 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story