Bike: TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक वाले ये फीचर्स

TVS Apache RTR 200 4V launch, know price and features
Bike: TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक वाले ये फीचर्स
Bike: TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक वाले ये फीचर्स
हाईलाइट
  • इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं
  • शानदार और लेटेस्ट फीचर्स को एड किया
  • शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS (टीवीएस) ने भारतीय बाजार में नई Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में उन शानदार और लेटेस्ट फीचर्स को एड किया गया है, जो महंगी मोटरसाइकिल में देखने को मिलते हैं। नई TVS Apache RTR 200 4V BS6 विभिन्न राइडिंग मोड्स और एडजेस्टेबल सस्पेंशन से लैस है। 

कंपनी ने नई Apache RTR 200 4V की बुकिंग शुरू कर दी है। क्या है इस बाइक की कीमत और कौन से फीचर्स हैं खास। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में... 

Bajaj CT100 का नया मॉडल "Kadak" हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

कीमत
बात करें कीमत की तो TVS Apache RTR 200 4V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है। यह कीमत इसके सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की है। इसके ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रुपए रखी गई है।

फीचर्स
TVS Apache RTR 200 4V में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी (GTT+), एलईडी हैडलैंप और रियर रेडिएल टायर के साथ नई मैट ब्लू पेंट स्कीम दी गई है।

इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इनमें Sport, Urban और Rain मोड्स शामिल हैं। इस बाइक में डेडिकेटिड राइड मोड स्विच दिया गया है। वहीं इस बाइक में एडजेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के अलावा क्लच और लीवर एडजेस्टेबल मिलेंगे। 

Hero ने लॉन्च किया नया Nyx-hx, सिंगल चार्ज में चलेगा 210 km

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
इस बाइक में फ्रंट सस्पेंशन अपग्रेड किया गया है और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल और ड्यूल चैनल एबीएस का विकल्प इस बाइक में मिलता है।  

इंजन और पावर 
TVS Apache RTR 200 4V BS6 में 198cc सिंगल सिलेंडर 4 वेल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 Rpm पर 20.2 bhp की पावर और 7000 Rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

Created On :   4 Nov 2020 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story