SUV: BMW X5 M भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रुपए

SUV: BMW X5 M launch in India, price Rs 1.94 crore
SUV: BMW X5 M भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रुपए
SUV: BMW X5 M भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रुपए
हाईलाइट
  • BMW X5 M एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है
  • इसे 1.94 करोड़ रुपए की कीमत में लॉन्च किया है
  • महज 3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में अपनी पॉवरफुल एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं BMW X5 M कॉम्पीटिशन की, जिसे 6 माह पहले यूएस मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को 1.94 करोड़ रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

BMW X5 M एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) है। जिसे भारत में CBU मार्ग के माध्यम से लाया गया है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियों के बारे में...

हुंडई ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार Mistra, सिंगल चार्ज में चलेगी 520km

कलर्स
BMW X5 M कॉम्पीटिशन एसयूवी कार्बन ब्लैक, ब्लैक सैफायर, मिनरल व्हाइट, मरीना बे ब्लू, डोनिंगटन ग्रे, मैनहट्टन ग्रीन और टॉरनेडो रेड रंग में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें विकल्प के रूप में बीएमडब्लू इंडिविजुअल कलर्स जैसे तनाजेइट ब्लू और अमेट्रिन भी शामिल है।

इंजन और पावर
इस एसयूवी में 4.4-लीटर का ट्विनपावर टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 600 एचपी की पावर और 1,800 - 600 आरपीएम के बीच 750 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 

Hyundai I20 का जलवा, सिर्फ 10 दिन में बिकीं 4 हजार कार

बात करें स्पीड की तो यह एसयूवी 3.8 सेकंड में स्टैंडपिल से 100kmph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। 

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में BMW X5 M का मुकाबला Audi RSQ8 (ऑडी आरएसक्यू 8) और Lamborghini Urus (लेम्बोर्गिनी उरुस) जैसी कारों से होगा। 

Created On :   26 Nov 2020 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story