अपकमिंग: Suzuki Gixxer 250 का BS6 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Suzuki Gixxer 250 BS6 model to be launched soon
अपकमिंग: Suzuki Gixxer 250 का BS6 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
अपकमिंग: Suzuki Gixxer 250 का BS6 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) अपनी पॉपुलर बाइक Gixxer 250 (जिक्सर) को जल्द ही BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। हाल ही में इस बाइक को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है। जिससे कई सारी जानकारी सामने आई हैं। माना जा रहा है ​कि इस बाइक को लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

Suzuki Gixxer 250 BS6 की कीमत की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक होगी। बता दें कि BS4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 159,800 रुपए थी। लॉन्च के बाद ही BS6 की कीमत सामने आएगी।

Hero Splendor iSmart की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

डाइमेंशन
Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 mm, चौड़ाई 805 mm और ऊंचाई 1035 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और व्हीलबेस 1340 mm रखा गया है। इस बाइक का कुल वजन 156 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। 

ब्रेकिंग और सस्पेंशन 
इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि बात करें सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्वाइल स्प्रिंग ऑयल डैमेज सस्पेंशन दिया गया है। जबकि रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन है। 

Honda ने अपनी 2 पॉपुलर बाइक के साथ वेबसाइट से हटाई ये 5 स्कूटर्स

इंजन और पावर
Suzuki Gixxer 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं नई बाइक में पहले के मुकाबले अलग इंजन दिया गया है।

Created On :   22 April 2020 5:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story