Tata Altroz हैचबैक 22 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

Tata Altroz will be launched on January 22, know the features
Tata Altroz हैचबैक 22 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
Tata Altroz हैचबैक 22 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
हाईलाइट
  • Tata Altroz में दो इंजन पेट्रोल और डीजल दिए जाएंगे
  • टाटा मोटर्स के डीलर से इस कार की बुकिंग कराई जा सकती है
  • संभावित कीमत 5 से 8 लाख रुपए
  • एक्स शोरूम हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की प्रीमियम हैचबैक कार लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यह कार है Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज), जिसे भारत में 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। उम्मीद है कि  Altroz की कीमत 5 से 8 लाख रुपए, एक्स शोरूम हो सकती है।

आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है। देशभर में टाटा मोटर्स के डीलर के यहां जाकर इस कार की बुकिंग कराई जा सकती है। इसकी डिलीवरी फरवरी के मध्य से करना शुरू होगी। कंपनी इस कार को विभिन्न वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। जिसमें से इसका टॉप वेरिएंट काफी महंगा होगा और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। 

फीचर्स
लीक तस्वीरों के अनुसार इसमें फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल एनालॉग इस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें Apple carplay और Android Auto के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्यूल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।  

इंजन और पावर
Tata Altroz को दो इंजन पेट्रोल और डीजल के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो BS6 मानकों से लैस हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 86hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 90 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। साथ ही दोनों इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा। 

इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Tata Altroz का मुकाबला Maruti Baleno और Hyundai i20 से होगा। 

Created On :   1 Jan 2020 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story