SUV: Tata Harrier का Camo Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Tata Harrier Camo Edition launched, know what is special
SUV: Tata Harrier का Camo Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत
SUV: Tata Harrier का Camo Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत
हाईलाइट
  • एक्स शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए है
  • कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं
  • मैकेनिकल तौर पर कोई बदला नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Harrier (हैरियर) का Camo Edition (कैमो एडिशन) लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। Harrier Camo Edition की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए रखी गई है। 

नया एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ XT वेरिएंट में उपलब्ध होगा और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ XZ वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं इस एडिशन के बारे में...

Hyundai i20 को एक सप्ताह में मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, कंपनी ने दी जानकारी

क्या है खास
Harrier Camo Edition में 17 इंच ब्लैकस्टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आउटसाइड में कैमो बैज्स मिलते हैं और मॉडल की पूरी बॉडी बिल्कुल नए कैमो ग्रीन कलर वाली है। इंटीरियर में ब्लैकस्टोन (ब्लैक कलर वाला मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कैमो ग्रीन कॉट्रास्ट के साथ बीनैक-कैलिको ब्लैकस्टोन लैदर सीट्स और इंटीरियर पर गनमैटल ग्रे लुक दिया गया है। आपको बता दें कि Tata Harrier का Camo Edition स्टैंडर्ड हैरियर का कस्टमाइज वर्जन है।

इंजन और पावर
Tata Harrier में 1956cc का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 Rpm पर 168 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है।

Nissan Magnite SUV का पहला बैच हुआ रोल आउट, जल्द शुरू हो सकती है बुकिंग

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
Tata Harrier के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग और एंटी रोल बार के साथ इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन मैकपर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में पैनहार्ड रोड और क्वाइल स्प्रिंग के साथ सेमी इंडीपेंडेंट ट्विस्ट ब्लैड सस्पेंशन दिया गया है।

Created On :   6 Nov 2020 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story