इस दिक्कत की वजह से रिकॉल की गई Triumph Street Triple RS

Triumph Street Triple RS recalled in India to fix switchgear issue.
इस दिक्कत की वजह से रिकॉल की गई Triumph Street Triple RS
इस दिक्कत की वजह से रिकॉल की गई Triumph Street Triple RS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Triumph Street Triple RS के स्विचगियर में खामी आ जाने से Triumph ने इंडिया में कुछ बाइक्स रिकॉल की गई है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए करीब 100 प्रभावित मोटरसाइकल को रिकॉल किया है। जल्द ही डीलरशिप बाइक में जरूरी मरम्मत के लिए प्रभावित बाइक्स के मालिकों से संपर्क करेगी। कंपनी बाइक्स के स्विचगियर के खराब पुर्जों को या तो ठीक करेगी या पूरी तरह से बदल देगी। Triumph Street Triple RS की कुछ यूनिट के बाएं ओर स्विच क्यूब में कुछ दिक्कत हो रही है, जिससे स्विच पर पानी पड़ते ही बाइक के इंटीकेटर्स और मेन बीम एकसाथ काम करने लगे थे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : ABS के साथ लॉन्च हुई Suzuki Gixxer, जानें क्या है नई बाइक की कीमत

बताया जा रहा है कि ट्रायम्फ की इस बाइक को बनाते समय स्विचगियर संभवतः सही तरीके से सील नहीं हो पाया था, जिससे पानी रिसककर अंदर पहुंचने लगा था, जो खराब मौसम या बाइक धुलवाने के समय हो रहा था। यह गड़बड़ी राइडर को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। खासतौर पर हैडलाइट के अचानक बंद हो जाने पर। ट्रायम्फ ने स्ट्रीट ट्रिपल RS इंडिया में पिछले साल लॉन्च की थी और इसकी एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है. कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट्स - Street Triple RS और रेन्ज टॉप मॉडल Triumph Street Triple RS जो मॉडल रिकॉल से प्रभावित हुआ है।

 

 

ये भी पढ़ें : VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला

 

Triumph Street Triple RS इंडिया में बिकने वाली सबसे रोमांचक बाइक्स में से एक है, जो परफॉर्मेंस नैकेड बाइक है। बाइक में 765cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर ईंजन दिया है जो 11700 rpm पर 121 bhp पावर और 10800 rpm पर 77 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Triumph की इंडिया में कुल 16 डीलरशिप हैं और कंपनी इस साल के अंत तक इसे 20 तक पहुंचाना चाहती है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में ट्रायम्फ ने इंडिया में कुल 1,175 यूनिट मोटरसाइकल बेची हैं।

Created On :   30 May 2018 9:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story