न्यू एसयूवी: Audi Q7 Signature Edition भारत में हुआ लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 99.81 लाख रुपए

- नए डायनामिक व्हील हब कैप दिए गए हैं
- एसयूवी में 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं
- पांच एक्सटीरियर पेंट शेड्स में पेश किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपनी पॉपुलर क्यू 7 (Q7) का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसमें बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन दिया गया है। यह एक स्पेशल एडिशन है और इसे लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। बात करें कीमत की तो, इसे 99.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं Audi Q7 Signature Edition की खूबियों के बारे में...
Audi Q7 Signature Edition में क्या खास?
एसयूवी के स्पेशल एडिशन में ऑडी रिंग प्रोजेक्शन के साथ एक नया पडल लैंप दिया गया है। इसमें नए डायनामिक व्हील हब कैप, 20-इंच अलॉय व्हील के लिए डार्क फिनिश, स्टेनलेस स्टील पेडल कवर और की फॉब के लिए एक नया मेटैलिक कवर भी है। Q7 सिग्नेचर एडिशन को पांच एक्सटीरियर पेंट शेड्स - साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और समुराई ग्रे में पेश किया गया है।
इसके अलावा एसयूवी में सात ड्राइविंग मोड्स, एयर सस्पेंशन, 19 स्पीकर के साथ Bang & Olufsen का ऑडियो सिस्टम, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर आदि दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, ईएसपी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Audi Q7 Signature Edition पावरट्रेन
Q7 सिग्नेचर एडिशन में 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340 हॉर्स पावर 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 48 V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दी गई है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो सभी चार पहियों को ड्राइव भेजता है। एसयूवी 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Created On :   23 Jun 2025 4:40 PM IST