Tvs ला रही है नई दमदार बाइक, सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर
- इसे शादी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है
- टीजर में डे टाइम रनिंग लाइट दिखाई गई हैं
- टीजर में बाइक के फ्रंट को दिखाया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Tvs (टीवीएस) भारत में जल्द अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई बाइक का टीजर जारी किया है। जारी किए गए टीजर में बाइक के फ्रंट को दिखाया गया है। यहां स्टाइलिश डे टाइम रनिंग लाइट नजर आ रही हैं। कंपनी ने यहां कैप्शन भी लिखा है- Iss shadi season sirf "Shaadi Mubarak" nhi chalega!
कैप्शन देखकर पता चलता है कि टीवीएस अपनी इस नई बाइक को इस शादी सीजन या त्यौहारों पर लॉन्च कर सकती है। कितनी खास होगी ये बाइक, आइए जानते हैं विस्तृत रिपोर्ट...
Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
मीडिया रिपोर्ट में दावा
रिपोर्ट की मानें तो, टीवीएस की आगामी बाइक का नाम Fiero 125 (फिएरो 125) हो सकता है। दरअसल, कुछ समय पहले
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी सालों बाद अपनी फिएरो ब्रांड को बाजार से वापस लाने पर विचार कर रही है। जिसे इस बार 125 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं कंपनी ने बीते साल "TVS Fiero 125” के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस नाम से पहले भी कंपनी ने बाइक लॉन्च की थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। लेकिन अब कंपनी Fiero 125 नाम से बाइक लाने की पूरी तैयारी में है जोकि एक दम नए अवतार में आएगी।
Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इंजन और पावर
TVS Fiero 125cc बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह इंजन करीब 12bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके ट्रांसमिशन विकल्पो में 5-स्पीड यूनिट दी जा सकती है। माइलेज को लेकर इस बाइक में काम किया जा सकता है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
TVS की इस आगामी बाइक का भारतीय बाजार में मौजूद Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), Honda SP 125 (होंडा एसपी 125), Hero Glamor (हीरो ग्लैमर), Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) जैसी बाइक्स से होगा।
Created On :   30 April 2021 3:12 PM IST