Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
- 125cc सिंगल-सिलेंडर
- एयर कूल्ड इंजन मिलेगा
- 5
- 000 की रिफंडेबल टोकन राशि बुकिंग शुरू
- इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने भारत में SXR 125 (एसएक्सआर 125) मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसी के साथ 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस स्कूटर को चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में बाजार में उतारा है।
बात करें कीमत की तो Aprilia SXR 125 को 1.15 लाख रुपए एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। कितना खास है ये स्कूटर, आइए जानते हैं...
KTM ने भारत में बंद की अपनी ये एडवेंचर बाइक
फीचर्स
Aprilia SXR 125 में फुल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें एक बड़ा LCD डैश, बिग अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, लंबा विंडस्क्रीन, लॉकर के साथ फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 7-लीटर का पेट्रोल टैंक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं।
Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इंजन और पावर
इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Created On :   29 April 2021 4:22 PM IST