ईवी: स्कोडा जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, इन खूबियों से होगी लैस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट तेजी से जोर पकड़ रहा है। ऐसे में दुनियाभर की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में ईवी लॉन्च कर रही हैं। अब तक एमजी, ह्यूंदै, टाटा, सिट्रॉन, ऑडी आदि कंपनियों ने अपनी कार भारतीय बाजार में उतारी हैं। वहीं अब इनमें एक और नाम जुड़ने जा रहा है। इस कार को स्कोडा की ओर से लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा जल्द किफायती इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें कंपनी फ्रंट-व्हील ड्राइव MEB21F प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है।रिपोर्ट की मानें तो, इसका प्रोडक्शन सस्ता है और इसमें छोटे वायरिंग हार्नेस और अधिक प्रभावी कूलिंग लूप हैं। यह 50 kWh और हाई बैटरी कैप्सिटी को सपोर्ट करता है।
हालांकि अभी MEB21G प्लेटफॉर्म को भारत में लाने के लिए कोई आधिकारिक बयान कंपनी की ओर से सामने नहीं आया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कोडा MEB21G पर आधारित एक बजट EV के विकास के लिए महिंद्रा के साथ बातचीत कर रहा है।
स्कोडा ने अभी तक अपने एंट्री-लेवल ईवी के लिए प्लेटफॉर्म को अंतिम रूप नहीं दिया है और महिंद्रा सहित संभावित भागीदारों के साथ बातचीत कर रही है। ऐसी खबरें आई हैं कि दोनों ब्रांड संयुक्त रूप से MEB21G आर्किटेक्चर पर बेस्ड एक बजट EV विकसित कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, घरेलू एसयूवी निर्माता कंपनी कंपनी महिंद्रा के पोर्टफोलियो में कई शानदार कारें शामिल हैं। इनमें से कंपनी ने अपनी एसयूवी 300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं स्कोडा के साथ महिन्द्रा की डील होती है तो ग्राहकों के लिए आधुनिक, लुक डिजाइन और फीचर्स के साथ दमदार बैटरी पैक में आने कई सस्ती ईवी मिल सकती हैं।
स्कोडा ऑटो के सेल्स और मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य मार्टिन जाह्न ने कहा कि हमें एक एंट्री बीईवी के साथ भारत आना है। अब हम Enyaq लाने की तैयारियों में हैं। हालांकि Enyaq से भी सस्ती एंट्री लेवल की ईवी को डेवलप करने की तैयारियां कर रहे हैं। यह भारत में हमारे लिए एक आवश्यकता है।
Created On :   30 Sept 2023 4:59 PM IST