Xiaomi SU7: शाओमी ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 800 किमी

शाओमी ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 800 किमी
  • चीन में इसकी कीमत Tesla Model 3 से कम है
  • Xiaomi SU7 EV को चार वेरिएंट में पेश किया है
  • 265 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 (SU7) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग चीन में शुरू कर दी है। इस कार को ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। वहीं कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू कर देगी।

बता दें कि, Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को पहले से ही चीन के कई शोरूमों में प्रदर्शित किया जा चुका है। यह कार देखने में काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है। शाओमी ने इस कार को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सार्वजनिक रूप से पेश किया था। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Xiaomi SU7 कार की कीमत

बात करें कीमत की तो, इसे 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन (लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर से 40,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच की कीमत में बाजार में उतारा है। देखा जाए तो यह कीमत चीन में Tesla Model 3 से सस्ती है।

Xiaomi SU7 कार की खूबियां

इस इलेक्ट्रिक कार को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया गया है। यह कार कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करती है। इस सेडान की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और उंचाई 1455 मिमी है। जबकि इसका व्हीलबेस 3000 मिमी है।

SU7 EV को चार वेरिएंट में पेश किया है। इनमें बेस वेरिएंट, प्रो वेरिएंट और मैक्स वेरिएंट के साथ लिमिटेड फाउंडर एडिशन शामिल है। इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे, इनमें क्रमश: 19 इंच और 20 इंच शामिल हैं।

बैटरी और पावर

शाओमी की इस ईवी के बेस वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कि 668 किमी तक की रेंज देगी। जबकि, इसके टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देती है। इसके अलावा कंपनी की योजना भविष्य में 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की है, जिसमें 1200 से 1500 किमी की रेंज मिलेगी।

बात करें स्पीड की तो Xiaomi SU7 EV के टॉप वेरिएंट में 265 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। यह कार महज 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Created On :   29 March 2024 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story