Mahavatar Narsimha Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही 'महावतार नरसिम्हा', बस इतने करोड़ का कलेक्शन करते ही रच देगी इतिहास

- बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे छाप रही महावतार नरसिम्हा
- 15 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
- वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी 141 करोड़ की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। 25 जुलाई को जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी। महावतार नरसिम्हा एक स्लीपर हिट बनकर उभरी है और दिन ब दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
पहले दिन महज 1.75 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत करने वाली यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। अगर फिल्म 150 करोड़ कमा लेती है तो उन दो रिकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी जो किसी भी इंडियन एनिमेटेड फिल्म के पास नहीं हैं।
सैक्निल्क के मुताबिक, इस एनिमेटेड फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ रुपये को बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई बढ़ी और 6 दिनों में 68.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब आज यानी 14वें दिन 10:10 बजे तक 5.25 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने टोटल 118.05 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यह फाइनल आंकड़ें नही हैं, इसमें बदलाव हो सकता है।
इन हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ेंगी पीछे
महावतार नरसिम्हा पहली एनिमेटेड इंडियन फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस तरह फिल्म ने इंडिया की सभी एनिमेटेड फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ हाईएस्ट ग्रॉसिग इंडियन एनिमेटेड फिल्म का तमगा भी ले लिया है।
अब 2 रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो अगर टूट जाएंगे तो ये फिल्म इंडिया में रिलीज हुई किसी भी एनिमेटेड फिल्म (बॉलीवुड/हॉलीवुड) से ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी। साल 2014 में आई हॉलीवुड की 'मुफासा द लॉयन किंग' 137.85 करोड़ रुपये और फिर 2022 में रिलीज हुई 'द लॉयन किंग' ने 158.40 करोड़ रुपये कमाए थे। ये दोनों ही फिल्में इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म हैं। बता दें कि मात्र 15 करोड़ के बजट में महावतार नरसिम्हा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
Created On :   8 Aug 2025 4:02 AM IST