Birthday: जन्मदिन के 1 दिन पहले कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से की थी बगावत

Bollywood actress kangana ranaut celebrating her 34th birthday know about her interesting facts
Birthday: जन्मदिन के 1 दिन पहले कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से की थी बगावत
Birthday: जन्मदिन के 1 दिन पहले कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से की थी बगावत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस को 1 दिन पहले ही उनकी  फिल्म "मणिकर्णिका" और "पंगा" के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेबाक कंगना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए काफी छोटी उम्र में ही अपने परिवार से बगावत कर ली थी और घर से भाग कर मुंबई आ गई थी। चलिए जानते हैं कैसा रहा कंगना का सफर।

Happy Bday Kangana Ranaut: 34 साल की हुईं बॉलीवुड की पंगा क्वीन, 22 साल की  उम्र में जीता था पहला नेशनल अवॉर्ड | bollywood actress kangana ranaut  celebrating her 34th birthday today ent VY

कंगना का फिल्मी सफर

  • कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में एक राजपूत परिवार में हुआ था।
  • कंगना के परिवार में उनके माता पिता, एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल और छोटा भाई अक्षत हैं।
  • कंगना की मां आशा रणौत एक स्कूल में टीचर हैं और पिता एक बिजनेसमैन हैं।
  • कंगना अक्सर ट्वीट के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानियां साझा करती है।
  • एक ट्वीट में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि, उनके पिता कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वो बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। कंगना 12वीं कक्षा में फेल हो गई थी। सख्त मिजाज वाले पिता से एक्ट्रेस ने बगावत की और पिता के नहीं मानने पर वो घर से भाग गई।

Kangana Ranaut Father कंगना रनौत के सपोर्ट में बोले पिता-'महाभारत की तरह है  बेटी की लड़ा Kangana Ranaut Father Amardeep Ranaut Says her Mission is like  battlefield of Mahabharata compares her to

  • घर से भागकर कंगना मुंबई आई और साल 2006 में फिल्म "गैंगस्टर" से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।इस फिल्म में कंगना के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई और कंगना को फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
  • धीरे-धीरे कंगना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई और उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। 
  • कंगना को फिल्म "फैशन" के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेते वक्त कंगना महज 22 साल की थीं। इसके बाद उन्हें "क्वीन" और "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिजम और आउटसाइडर्स को लेकर इंडस्ट्री के व्यवहार पर भी कई बार सवाल खड़े किए हैं,जिसे लेकर दर्शकों का बहुत बड़ा तबका उनका सपोर्ट करता है।
  • कंगना फिलहाल अपनी दो फिल्मों के लिए पांचवी बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद खुश है। 
  • वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो कंगना जल्द ही फिल्म "थलाइवी" और "धाकड़" में अहम रोल निभाती नजर आएंगी।

67th National Film Awards: Kangana Ranaut wins best actress for  Manikarnika: The Queen of Jhansi  Panga | Celebrities News – India TV

 

Created On :   23 March 2021 4:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story