- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- IIFA Awards tickets IIFA onine tickets book my show IIFA Award in Madhya Pradesh IIFA Award in Indore IIFA Awards ticket Price IIFA tickets for Rs 500
दैनिक भास्कर हिंदी: IIFA Awards 2020: आईफा का टिकट रेट तय, सबसे कम 500 रुपये का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत में दूसरी और मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आईफा अवॉर्ड शो के लिए टिकट रेट फाइनल हो गए हैं। इस शो के लिए कुल 11 हजार टिकट रहेंगे, जिन्हें ऑनलाइन बुक मॉय शो के जरिए बुक करना होगा। आईफा के टिकट रेट में मीडिल क्लॉस लोगों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार की मंशा पर आईफा ने सबसे कम 500 रुपये के टिकटों की व्यवस्था भी की है। इसके लिए अलग से ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाया गया है। इंदौर शहर में होने वाले बॉलीवुड के इस मेगा शो में वीवीआईपी, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाएं गए हैं। इन सभी ब्लॉक में सीटों की संख्या, टिकट रेट और सुविधाएं अलग-अलग रहेंगी।
यहां देखें आईफा टिकट के फाइनल रेट
ब्लॉक | कीमत | सीटों की संख्या | सुविधाएं |
वीवीआईपी | दर तय नहीं | 1500 सीट | फूड एंड पार्किंग |
गोल्ड |
ब्लॉक-(1) 40 हजार |
3500 सीट | फूड एंड पार्किंग |
सिल्वर | ब्लॉक-(1) 10 हजार ब्लॉक-(2) 7500 |
3000 सीट |
फूड एंड पार्किंग |
ब्रॉन्ज | ब्लॉक-(5) 500 रुपये | 3000 सीट |
फूड एंड पार्किंग |
बता दें टिकट की बिक्री की आधिकारिक घोषणा अभी आयोजक कंपनी ने नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि 10 मार्च के बाद टिकटों की बिक्री शुरू होगी।
बुंकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- आईफा अवॉर्ड 2020
1 लाख से 3 लाख तक हो सकता है वीवीआईपी टिकट का रेट
वीवीआईपी सीटों के रेट एक से तीन लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से संभावित हैं। इस ब्लॉक के लोगों के लिए फूड और पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। गोल्ड ब्लॉक का टिकट लेने वालों के लिए फूड वाउचर व पार्किंग सुविधा रहेगी। एक सुविधा यह भी होगी कि वीवीआईपी व गोल्ड का टिकट कॉम्बो होगा यानी यह टिकट लेने वाले दर्शक 27 मार्च को होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के साथ ही 29 मार्च को होने वाले मुख्य अवॉर्ड नाइट प्रोग्राम में भी शामिल हो सकेंगे। वहीं सिल्वर व ब्रॉन्ज वालों को दोनों दिनों के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईफा दिलाएगा मप्र को वैश्विक पहचान : कमल नाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: IIFA Awards: 27 मार्च से होगा तीन दिवसीय आईफा अवॉर्ड शो, सलमान-जैकलीन ने किया कार्यक्रम का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: आईफा अवार्ड समारोह-2020 मप्र में होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: इन सेलेब्स के नाम रहा आईफा 2019, सारा और ईशान को मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: सितंबर में आईफा के 20वें संस्करण की मेजबानी करेगा मुंबई