Fuel Price Update: कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानें कहां हुआ सस्ता और कहां महंगा

कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानें कहां हुआ सस्ता और कहां महंगा
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता हो गया
  • लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे तक गिर गया
  • त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 2 साल से भी अधिक समय से अपनी ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इन दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला। कभी 80 डॉलर के पार की स्थिति रही, तो कभी ऐतिहासिक गिरावट भी दर्ज की गई। लेकिन, दोनों ही स्थिति में भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने ईंधन के भाव स्थिर रखे।

हालांकि, सिर्फ राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कई शहरों में पेट्रोल और डीजल दोनों ही कीमतों में कभी कम देखी जाती है। तो कई बार तेजी भी दर्ज की जाती है। बात करें आज (11 मार्च 2024, सोमवार) की ​तो स्थिति कुछ इसी तरह की है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में गिरे ईंधन के दाम

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे की गिरावट के बाद 102.63 रुपए और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल 59 पैसे घटकर 97.38 रुपए और डीजल 60 पैसे सस्ता होकर 90.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, भुवनेश्वर में पेट्रोल 17 पैसे कम होकर 103.02 रुपए और डीजल 17 पैसे घटकर 94.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार लखनऊ में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट आई है, जिसके बाद यह 96.42 रुपए और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में बढ़ गई कीमत

नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल 17 पैसे महंगा होकर क्रमश: 96.76 रुपए और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 107.74 रुपए और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 109.73 रुपए और डीजल 26 पैसे बढ़कर 98.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

यहां नहीं हुआ कोई बदलाव

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।

Created On :   11 March 2024 5:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story