- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic V Flip 2 स्नैपड्रैगन 8...
ऑनर फ्लिप फोन: Honor Magic V Flip 2 स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सल मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- 6.82-इंच की LTPO OLED फोल्डेबल इनर स्क्रीन है
- इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है
- 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपना नया फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम मैजिक वी फ्लिप 2 (Magic V Flip 2) है। हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल का आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 6.82-इंच की LTPO OLED फोल्डेबल इनर स्क्रीन और 4-इंच का OLED LTPO कवर डिस्प्ले है।
Honor Magic V Flip 2 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट और 16GB तक रैम से लैस है। इसे डॉन पर्पल, ड्रीम वीवर ब्लू, मून शैडो व्हाइट और टाइटेनियम एयर ग्रे (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Honor Magic V Flip 2 की कीमत
इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 5,499 (लगभग 66,900 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 73,000 रुपए) और 12GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 79,100 रुपए) है। जबकि, इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB रैम+ 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 (लगभग 91,300 रुपए) है।
Honor Magic V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन
इस फ्लिप हैंडसेट में 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की फुल एचडी+ OLED LTPO प्राइमरी इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,232x2,868 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 4,320Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
इसमें समान रिफ्रेश रेट के साथ 4-इंच की LTPO OLED आउटर स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,200x1,092 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,840Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 3,600 निट्स तक की ब्राइटनेस है।
इस फोल्डेबल फोन में फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। जबकि, अंदर की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अंदर और बाहर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
यह एंड्रॉइड 15-आधारित MagicOS 9.0.1 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ और 1TB तक UFS 4.0 बिल्ट-इन स्टोरेज है।
Honor Magic V Flip 2 में 5,500mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसे IP58 और IP59 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलने का दावा किया गया है।
Created On :   23 Aug 2025 1:15 PM IST