- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Razr 60 Swarovski Edition...
आगामी हैंडसेट: Motorola Razr 60 Swarovski Edition भारत में 1 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

- इसमें 3.63-इंच की pOLED कवर स्क्रीन हो सकती है
- स्वारोवस्की एडिशन में 50MP प्राइमरी कैमरा हो सकता है
- डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी लेनेवो (Lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने भारत में मई 2025 में अपना नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर 60 (Razor 60) लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने हाल ही में स्वारोवस्की के साथ मिलकर कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में द ब्रिलियंट कलेक्शन बंडल लॉन्च है।
अब कंपनी मोटोरोला रेजर 60 स्वारोवस्की एडिशन (Motorola Razr 60 Swarovski Edition) भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे 1 सितंबर 2025 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Motorola Razr 60 Swarovski Edition के स्पेसिफिकेशन
भारत में, मोटोरोला रेजर 60 स्वारोवस्की एडिशन में रेजर 60 जैसे ही स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। इसमें 3.63-इंच की pOLED कवर स्क्रीन हो सकती है जो 6.9 इंच की pOLED LTPO प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है।
रेजर 60 स्वारोवस्की एडिशन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल होने की उम्मीद है।
इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X प्रोसेसर मिल सकता है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसकी टीजर इमेज से पता चलता है कि, Razr 60 के भारतीय स्वारोवस्की वर्जन में मौजूदा ग्लोबल वर्जन की तरह ही पैनटोन आइस मेल्ट कलर होगा।
Motorola Razr 60 Swarovski Edition की कीमत और उपलब्धता
एक नई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि ये डिवाइस देश में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। बात करें कीमत की तो, अमेरिका में इस स्पेशल एडिशन हैंडसेट को $999 की प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है। हालाकि भारत में इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। स्टैंडर्ड Razr 60 भारत में 8GB+ 256GB कॉन्फिगरेशन के लिए 49,999 रुपए में उपलब्ध है।
Created On :   25 Aug 2025 2:12 PM IST