खरीफ फसलों के एमएसपी में 50-83 फीसदी तक वृद्धि
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी फसल वर्ष 2020-21 के खरीफ सीजन की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि सरकार ने खरीफ फसलों के एमएसपी में 50 फीसदी से 83 फीसदी तक की वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान का एमएसपी 50 फीसदी बढ़ाकर 1868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी प्रकार ज्वार का एमएसपी 2620 रुपये और बाजरे का 2150 रुपये प्रति क्िंवटल तय किया है।
मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग यानी सीएसीपी की सिफारिश के आधार पर एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना दाम दिलाने को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर अमल करते हुए फसलों का एमएसपी तय किया है।
Created On :   1 Jun 2020 5:32 PM IST