चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 30 खरब डॉलर से अधिक

Chinas foreign exchange reserves exceed 30 trillion dollars
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 30 खरब डॉलर से अधिक
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 30 खरब डॉलर से अधिक

बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार इस साल सितंबर के अंत तक 30.924 खरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा भंडार के राजकीय प्रशासन (सेफ) के अनुसार, इस राशि में 2019 की शुरुआत की तुलना में 0.6 फीसदी यानी 19.7 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया।

सेफ के प्रवक्ता वांग छुनइंग ने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार विनिमय दर और संपत्ति की कीमतों में बदलाव आदि कई कारकों से प्रभावित होता है।

वांग के मुताबिक, इस सितंबर को चीनी विदेशी मुद्रा बाजार में सप्लाई और मांग आम तौर पर संतुलित बना रहा। वैश्विक आर्थिक वृद्धि, प्रमुख देशों की मुद्रा नीति, वैश्विक व्यापार स्थिति व भूस्थिति जैसे कारणों से अमेरिकी डॉलर के सूचकांक में बढ़ोतरी और बांड की कीमतों में कमी होने की वजह मानी जाती है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक जटिल स्थिति के बावजूद इस साल की शुरुआत से चीनी अर्थव्यवस्था में आर्थिक ढांचे में सुधार के साथ सामान्य रूप से स्थिरता बरकरार रही है और इस दौरान वृद्धि दर भी स्थिर आंकी गई।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 Oct 2019 3:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story