बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल

Closing bell: Sensex closed above 60 thousand, Nifty also jumped
बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल
क्लोजिंग बेल बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 120 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 925 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 60
  • 233 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (05 जनवरी 2022, बुधवार) जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367 अंक यानी कि 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,233 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 120 अंक यानी कि 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 17,925 के स्तर पर बंद हुआ। 

वाहन ईंधन दाम: पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी या बढ़ीं, यहां जानें आज के दाम

कारोबार के अंत में करीब 1649 शेयरों में तेजी देखी गई, 1495 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बात करें निफ्टी में बढ़त वाले शेयरों की तो बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रहे। जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लैब्स और विप्रो में गिरावट देखी गई। 

आज आईटी, फार्मा और पावर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, बैंक, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 से 2 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ।

भारत में मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होने से को मिला 2022 का पहला यूनिकॉर्न 

बता दें कि, आज सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 44 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,900 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 17,813 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन (04 जनवरी 2022, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 672 अंक चढ़कर 59,856 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 180 अंक की तेजी के साथ 17,805 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   5 Jan 2022 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story