कोरोना के साये में शेयर बाजार, 1.6 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

कोरोना के साये में शेयर बाजार, 1.6 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
कोरोना के साये में शेयर बाजार, 1.6 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को फिर कोरोनावायरस संक्रमण के गहराते प्रकोप के साये में रहा। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 552.09 अंक यानी 1.63 फीसदी लुढ़क कर 33228.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.20 अंकों यानी 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 9813.70 पर बंद हुआ। हालांकि रिलायंस के शेयर में जोरदार तेजी रही।

रिलायंस जियो में नए निवेश से कंपनी के शेयरों में उछाल आया और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड 1626.70 रुपये तक उछला।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अनिश्चितता के माहौल और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 110.34 अंकों की गिरावट के साथ 33,670.55 पर खुलने के बाद 32923.74 तक लुढ़का, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 33,670.55 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 53.55 अंकों की गिरावट के साथ 9919.35 पर खुला और 9726.35 तक लुढ़का, जबकि कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 9943.35 रहा।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 145.20 अंकों यानी 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,454.95 पर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप सूचकांक तकरीबन सपाट 11844.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से चार शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 26 में गिरावट रही। बढ़त के साथ बंद हुए शेयरों में रिलायंस (1.65 फीसदी), एचसीएलटेक (1.22 फीसदी), सनफार्मा (1.18 फीसदी) और ओएनजीसी (0.18 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (7.27 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.55 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.03 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.88 फीसदी) और एनटीपीसी (3.87 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में गिरावट रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (3.53 फीसदी), रियल्टी (3.04 फीसदी), फाइनेंस (2.85 फीसदी), कैपिटल गुड्स (2.34 फीसदी) और पावर (2.27 फीसदी) शामिल रहे। वहीं तेजी वाले सेक्टरों में एनर्जी (0.90 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.26 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2985 शेयरों में से 1426 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 1343 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 216 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   15 Jun 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story