कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते टूटा शेयर बाजार (राउंडअप)

Coronas havoc broken due to fears of economic slowdown (Roundup)
कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते टूटा शेयर बाजार (राउंडअप)
कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते टूटा शेयर बाजार (राउंडअप)
हाईलाइट
  • कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते टूटा शेयर बाजार (राउंडअप)

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के कारोबारी रुझान शिथिल पड़ गया। रेपो रेट में बड़ी कटौती के बावजूद सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 30000 के नीचे बंद हुआ, हालांकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 8660 पर रुका।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 131.18 अंकों यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,815.59 पर जबकि निफ्टी 18.80 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ।

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज के एलान के बाद शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती के साथ-साथ अन्य राहत के उपायों की घोषणा की, जिसकी उम्मीदों से सुबह से ही बाजार में तेजी बनी हुई थी। लेकिन केंद्रीय बैंक ने कोरोनावायरस के प्रकोप से देश की वार्षिक आर्थिक विकास दर पर असर पड़ने की आशंका जताई जिससे घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30,747.81 पर खुला और 31126.03 तक उछला, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 29346.99 रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी जबकि 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के पांच सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (4.98 फीसदी), आईटीसी (3.63 फीसदी), एनटीपीसी (3.17 फीसदी), एमएंडएम (2.83 फीसदी) और आईसीआईसीआई (2.44 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही उनमें बजाज ऑटो (8.87 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (8.04फीसदी), भारती एयरटेल (6.09 फीसदी) इंडसइंडबैंक (5.94 फीसदी) और मारुति (4.81 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 307.65 अंकों की बढ़त के साथ 8949.10 पर खुला और 9038.90 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8522.90 रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की जबकि रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की गई है।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 30.33 अंकों यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी 10,537.86 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 26.79 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 9,497.24 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (0.96 फीसदी), मेटल (0.47 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.28 फीसदी), पावर (0.25 फीसदी) और आईटी (0.19 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (5.18 फीसदी), ऑटो (2.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.50 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.89 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.81 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2676 शेयरों मंे कारोबार हुआ जिनमें से 1240 में तेजी जबकि 1231 शेयरों में गिरावट रही और 205 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   27 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story