यहां 115 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Fuel Price Update Today: Petrol diesel price on 13 October 2021
यहां 115 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
ईंधन कीमत यहां 115 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की बेलगाम हुई कीमतों से आमजन की जेब का भार बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हैं कि पहले जहां पेट्रोल 100 रुपए के पार था, वहीं अब कई शहरों में इसकी कीमतें 115 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंची हैं। बात करें आज (13 अक्टूबर, बुधवार) की तो फिलहाल भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने ईंधन के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है। यानी कि आज देशभर में पेट्रोल और डीजल दोनों ही कल वाले पुराने दाम पर उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें, कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में इ​न दिनों कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। वहीं अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड (Crude) भी 80 डॉलर के पार है। इसी कच्चे तेल की दुहाई देकर सरकारी तेल कंपनियां ईंधन के दाम लगातार बढ़ा रही हैं। हालांकि यह बात अलग है कि अगस्त में इसी कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आने पर इन कंपनियों ने 65 पैसे कम करने के लिए 50 दिनों का समय लगा दिया था।

टेस्ला जर्मन गिगाफैक्ट्री में 2021 के अंत तक शुरू करेगी उत्पादन

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 105.05 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.76 रुपए और भोपाल में 112.96 प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 93.17 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 101.03 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 96.24 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 97.56 रुपए वहीं भोपाल में 102.25 रुपए चुकाना होंगे।  

वैश्विक संकेत से भारत में ऊर्जा संकट गहराया, सरकार उत्पादन बढ़ाने की कोशिश में जुटी

26 राज्यों में 100 के पार कीमत
आपको बता दें कि देश के 26 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपए के पार जा पहुंची हैं। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा आदि शामिल हैं।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Created On :   13 Oct 2021 3:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story