नोटबंदी के बाद 10 लाख लोग शक के घेरे में : आईटी विभाग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बाद करीब 10 लाख लोग इनकम टैक्स विभाग के शक के घेरे में आ गए हैं, जिन्होंने 13.33 लाख बैंक खातों से 2.89 लाख करोड़ के पुराने नोट जमा किए। आईटी विभाग ने गुरुवार को बताया कि एक-एक करोड़ रुपए लागत की 14 हजार संपत्तियों के मालिक भी जांच के दायरे में आ गए हैं, जिन्होंने रिटर्न दाखिल नहीं किया।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा था नोटबंदी के बाद बैन हुए 500 और 1000 रुपए के 99 परसेंट पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। अब पता चला है कि वित्त वर्ष 2016-17 में संदिग्ध लेन-देन की संख्या 473003 तक पहुंच चुकी है, जो कि 2014-15 में 106273 लेन-देन के मुकाबले 706 परसेंट अधिक है।
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट 2002 के मुताबिक सभी बैंकों को संदिग्ध लेन-देन की जानकारी देनी होती है, चाहे वह कैश में हुआ हो या किसी और माध्यम से। आरबीआई की सालाना रिपोर्ट कहती है कि 2016-17 में 361214 लेन-देन के संदिग्ध होने की आशंका है।
Created On :   31 Aug 2017 6:04 PM IST