भारतीय रेल ने पिछले 15 दिनों में 14 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया

Indian Railways carried 14 lakh people to their destination in last 15 days
भारतीय रेल ने पिछले 15 दिनों में 14 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया
भारतीय रेल ने पिछले 15 दिनों में 14 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय रेल 15 मई की आधी रात तक 14 लाख लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा चुकी है। इसके लिये 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेने विभिन्न राज्यों से चलाए गए। रेलवे ने बताया है कि 1074 ट्रेनों से 14 लाख लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने का काम पिछले 15 दिनों में किया गया है।

रेलवे प्रवक्ता ने जानकारी दी, बीते तीन दिनों में रेलवे ने प्रतिदिन 2 लाख लोगों को घर पहुंचाने का काम किया है। लेकिन आगे आने वाले दिनों में रेलवे प्रतिदिन 3 लाख लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुचाने का काम शुरू करने जा रही है।

रेलवे के मुताबिक इस दौरान यात्रियों को मुख्त में खाना और पानी भी मुहैया कराया जा रहा है। गौरतलब है इन ट्रेनों को सबंधित राज्य सरकारों द्वारा सहमति बनाये जाने के बाद ही चलाया जा रहा है ।

ध्यान रहे ये श्रमिक स्पेशल ट्रेने आंध्र प्रदेश, दिल्ली , गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र , पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, गोवा, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश और बिहार राज्यों से चलाये गए हैं।

Created On :   16 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story