औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 2 फीसदी बढ़ा

- औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 2 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिजली उत्पादन में इजाफा और खनन कारोबार में तेजी के चलते इस साल जनवरी में देश के औद्योगिक उत्पादन में दो फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इससे पहले दिसंबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 0.07 फीसदी रही थी।
आलोच्य महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले अधिक रही। बीते साल 2019 के जनवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 1.6 फीसदी दर्ज की गई थी।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो आधार वर्ष 2011-12 के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआई) जनवरी 2020 में 137.1 दर्ज किया गया जोकि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में दो फीसदी अधिक है।
वहीं, चालू वित्त वर्ष 2019-20 के अप्रैल से लेकर जनवरी तक की संचयी वृद्धि दर पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 0.5 फीसदी रही।
Created On :   12 March 2020 11:00 PM IST