इजरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा

Israel to start international flight service from August 16
इजरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा
इजरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा

जेरूसलम, 2 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा। परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायल में कोरोना मरीजों के गंभीर मामले अब बढ़ नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मंजूरी दे दी।

मंत्री रेगेव ने कहा कि इजरायल एयरपोर्ट अथारिटी ने उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

नेतन्याहू ने जून में संभावना जताई थी कि इजरायल में उड़ान पहली अगस्त से शुरू हो जाएगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस योजना को स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले इजरायल ने उड़ान सेवा को एक सितंबर तक स्थगित करने का फैसला किया था।

Created On :   2 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story