बजट से बाजार निराश, सेंसेक्स 988 अंक नीचे (राउंडअप)

Market disappointed by budget, Sensex down 988 points (Roundup)
बजट से बाजार निराश, सेंसेक्स 988 अंक नीचे (राउंडअप)
बजट से बाजार निराश, सेंसेक्स 988 अंक नीचे (राउंडअप)
हाईलाइट
  • बजट से बाजार निराश
  • सेंसेक्स 988 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई,1 फरवरी (आईएएनएस)। आम बजट पर घरेलू शेयर बाजार की बड़ी निराशाजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। बजट के बाद सेंसेक्स शनिवार को 987.96 अंकों की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 300.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट 2020-21 पेश किया, जिस पर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया निराशाजनक रही। जानकार बताते हैं कि निवेशकों को बजट से जो उम्मीदें थीं, उसकी पूर्ति इस बजट से होती प्रतीत नहीं हो रही है, क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र और रियल एस्टेट सेक्टर को कोई खास प्रोत्साहन नहीं मिला है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शनिवार की सुबह 29.63 अंकों की मामूली तेजी के साथ 40,753.18 पर खुला और 987.96 अंकों या 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,905.78 के ऊपरी व 39,631.24 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,939 पर खुला और 300.25 अंकों या 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,017.35 के ऊपरी स्तर और 11,633.30 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (4.13 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.94 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.68 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.52 फीसदी) व इंफोसिस (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- आईटीसी (6.97 फीसदी), एलटी (5.98 फीसदी) , एचडीएफसी (5.87 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.83 फीसदी) व ओएनजीसी (4.18 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 342.36 अंकों की गिरावट के साथ 15,119.65 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 323.26 अंकों की गिरावट के साथ 14,344.70 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.41 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (7.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (4.79 फीसदी), औद्योगिक (3.94 फीसदी), वित्त (3.80 फीसदी) व धातु (3.50 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 611 शेयरों में तेजी और 1724 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   1 Feb 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story