- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Non-subsidised LPG cylinder price hiked from today
दैनिक भास्कर हिंदी: LPG Gas Rate: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े रेट

हाईलाइट
- रसोई गैस की कीमतों में 37 रुपए तक की बढ़ोतरी
- इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतों में आई तेजी के बाद बढ़े दाम
- दिल्ली में अब 593 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन महीने तक दरों में लगातार कटौती के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में 37 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। ये कीमतें आज से लागू हो गई है। इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतों में आई तेजी के बाद ये बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला (PMUY) लाभार्थियों पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कवर है। इस योजना के तहत 30 जून तक उन्हें मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।
दिल्ली में अब 593 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 11.50 रुपए महंगा मिलेगा। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 593 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के दाम 31.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 616 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 590 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 606 रुपए हो गए हैं। इससे पहले इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी के दाम घटने के बाद दिल्ली में फरवरी से मई के बीच एलपीजी सिलेंडर के दाम 858 रुपए से घटकर 581 रुपए पर आ गए थे। आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर के दाम जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के पहले के दाम:
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में बिक रहे थे चाय समोसे - पुलिस ने गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री जब्त कर मामला दर्ज किया
दैनिक भास्कर हिंदी: दफ्तर में रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, एक दमकलकर्मी जख्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: Good News: लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, आज से 162 रुपए सस्ता मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीबों को डेढ़ करोड़ LPG सिलेंडर नि:शुल्क दिए गए: धर्मेंद्र प्रधान
दैनिक भास्कर हिंदी: Lock Down: आम आदमी को बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती