सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61,800, निफ्टी 18,400 के पार

Opening Bell: Market open on flat level, Sensex 61,800, Nifty crosses 18,400
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61,800, निफ्टी 18,400 के पार
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61,800, निफ्टी 18,400 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (20 अक्टूबर, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61,800 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18,439.90 के स्तर पर खुला।

इसके कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 61,500 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50.48 प्रतिशत नीचे 18,300 के आसपास पहुंची।

बता दें कि, बीते सत्र (19 अक्टूबर, मंगलवार) में बाजार एक नया रिकॉर्ड बनाने के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 264.79 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 62030.38 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.70 अंकों की गिरावट के साथ 18,423.35 के स्तर पर बंद हुआ। 

Created On :   20 Oct 2021 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story