गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 72, निफ्टी 23 अंक फिसला

Opening Bell: Market opened on decline, Sensex 72, Nifty slipped 23 points
गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 72, निफ्टी 23 अंक फिसला
ओपनिंग बाजार गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 72, निफ्टी 23 अंक फिसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 अक्टूबर, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.08 अंक की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला। 

पेट्रोल और डीजल आज फिर हुए महंगे, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स सुबह 9.02 बजे 156.40 अंक ऊपर 59,455.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 55.50 अंक ऊपर 17,746.80 पर था। आज शुरुआती कारोबार में 1223 शेयरों में तेजी देखी गई, 642 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।  

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC, आईटीसी, HDFC बैंक, रिलायंस, मारुति, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं LT, NTPC, TCS, SBI, ICICI बैंक, HCL टेक, पावर ग्रिड, महिन्द्रा एंंड महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, डॉक्टर रेड्डी,  इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले।

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 अक्टूबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 294.90 अंक की तेजी के साथ 59060.48 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 83.80 अंकों की तेजी के साथ 17615.80 के स्तर पर खुला था। 

बिग फैशन फेस्टिवल के लिए मिंत्रा का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग-डे

वहीं शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 533.74 अंकों की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 159.20 अंक की बढ़त के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

Created On :   5 Oct 2021 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story