Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 48000 के पार निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 48000 के पार निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 19 जनवरी) बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान पिछले सत्र से 495 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाकर एक बार फिर 49,000 के उपर चला गया और निफ्टी भी 14,400 के उपर तक चढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ था।

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 423.81 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 48,988.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 116.80 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 14,398.210 पर बना हुआ था।

आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें कितना हुआ महंगा

आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील और UPL के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में गेल, SBI, टोटो मोटर्स, ONGC और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

 बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो,  आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें IT, PSU बैंक, FMCG, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, मेटल, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, रियल्टी और ऑटो शामिल हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 336.40 अंकों की बढ़त के साथ 48,900.31 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,059.82 तक उछला जबकि निचला स्तर 48,859.85 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 80.35 अंकों की बढ़त के साथ 14,371.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,419.50 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,364.50 रहा।

 

 

Created On :   19 Jan 2021 4:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story