सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 16300 के पार खुला

Opening bell: Sensex gains more than 300 points, Nifty opens above 16300
सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 16300 के पार खुला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 16300 के पार खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 16
  • 344 पर खुला
  • सेंसेक्स 289 अंक की बढ़त के साथ 54
  • 615 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289 अंक यानी कि 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 54,615 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78 अंक यानी कि 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 16,344 के स्तर पर खुला।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (20 मई 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 1,534.16 अंक की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 456.80 अंक ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ था।


 

Created On :   23 May 2022 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story