बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 26 अंक उछला, निफ्टी 17600 के पार

Opening bell: Sensex jumps 26 points, Nifty crosses 17600
बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 26 अंक उछला, निफ्टी 17600 के पार
ओपनिंग बेल बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 26 अंक उछला, निफ्टी 17600 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (20 अप्रैल 2023, गुरुवार)भी सपाट स्तर पर खुला। हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 26.97 अंक यानी कि 0.05 प्रतिशत बढ़कर 59,594.77 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.60 अंक बढ़त के साथ 17,618.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1170 शेयरों में तेजी, 588 शेयरों में गिरावट और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस दौरान अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वालों में सिप्ला, डिविस लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और एचयूएल शामिल थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 अप्रैल 2023, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 79.57 अंक यानी कि 0.13% की गिरावट के साथ 59,647.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.70 पॉइंट यानी कि 0.12% की गिरावट के साथ 17,638.50 के स्तर पर खुला था। 

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 159.21 अंक यानी कि 0.27% की गिरावट के साथ 59,567.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 41.40 पॉइंट यानी कि 0.23% की गिरावट के साथ 17,618.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   20 April 2023 5:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story