बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी

Opening Bell: Sensex open up 300 points, Nifty also rises
बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (21 अक्टूबर, गुरुवार) रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1455 शेयरों में तेजी देखी गई। जबकि 415 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

मौद्रिक दंड: आरबीआई ने 2 भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाया 

आज HDFC, NTPC, SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IT, सनफार्मा, पावरग्रिड, कोटकबैंक, टाटा स्टील, एलटी, महिन्द्रा एंंड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति और रिलायंस आदि शेयरों में तेजी आई। वहीं, TCS, HCL टेक, एशियन पेंट, टाइटन, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई।
 
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 अक्टूबर, बुधवार) सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 61,800 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18,439.90 के स्तर पर खुला था।

सन मोबिलिटी ने ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विटोल से जुटाए 50 मिलियन डॉलर

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 456 अंक की गिरावट के साथ 61,259.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 19 अंक टूटकर 18,300 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   21 Oct 2021 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story