- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Opening bell: share market started with a fall, both Sensex and Nifty fell
ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

हाईलाइट
- सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ 58533 पर खुला
- निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ 17455 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार नए वित्त वर्ष के पहले और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (01 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35 अंक यानी कि 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 10 अंक यानी कि 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17455 के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें:- अप्रैल माह के पहले दिन मिली राहत, जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 मार्च, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 112 अंक की बढ़त के साथ 58,795 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 17,539 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 115.48 अंक यानी कि 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 33 अंक यानी कि 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।