- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Petrol diesel price on 20 june 2020
दैनिक भास्कर हिंदी: Fuel Price: लगातार 14 वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आज के दाम

हाईलाइट
- पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि
- डीजल के दाम में भी 61 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी
- आगामी दिनों में और भी बढ़ाए जा सकते हैं दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों ने आज (शनिवार, 20 जून) लगातार 14 वें दिन ईंधन के दाम में इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमत में जहां 51 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं डीजल का भाव भी 61 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है। देखा जाए तो बीते 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।
बता दें कि मार्च माह में लागू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद पूरे 82 दिनों तक पेट्रोल पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं 7 जून से सरकारी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया है। फिलहाल जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम...
रिलायंस ने रिकॉर्ड समय में जुटाए 1.69 लाख करोड़ रुपए, बनी नेट-डेब्ट फ्री कंपनी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 82.27 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
इसी तरह दिल्ली में आज डीजल 77.67 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 76.11 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 73.07 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 75.29 रुपए चुकाना होंगे।
दूरसंचार विभाग निजी दूरसंचार कंपनियों से चीनी कंपनियों संग संबंधों की समीक्षा के लिए कह सकता है
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl