दैनिक भास्कर हिंदी: अब और झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, 15 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं सब्जियां

September 1st, 2018

हाईलाइट

  • 15 फीसदी तक महंगी हो सकती है सब्जियां।
  • चार फीसद बढ़ सकता है ट्रांसपोर्ट चार्ज।
  • एफएमसीजी कंपनियों के उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतें जल्द ही आम लोगों के दैनिक इस्तेमाल की चीजों को प्रभावित करेंगी। ईंधन के तेज दामों का असर सीधे माल ढुलाई पर पड़ रहा है, जिसके कारण फल, सब्जियों के दामों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है। वहीं एफएमसीजी वस्तुओं की बात करें तो इनकी कीमतों में 5 फीसदी तक का इजाफा संभव है। फिलहाल देशभर में सब्जियों के दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो हैं।

देश में बढ़ेगी महंगाई
भारतीय उद्योग जगत के माल परिवहन की लागत करीब 17 फीसदी है, जिसके चलते ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने का सीधा असर निर्मित माल पर पड़ेगा। इस वजह से एफएमसीजी कंपनियों को मजबूरन अपने उत्पाद की कीमतों में इजाफा करना पड़ेगा, इससे पहले भी ढुलाई खर्च बढ़ने पर कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे। एफएमसीजी कंपनियों के उत्पादों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।



 

 

 

खबरें और भी हैं...