अब और झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, 15 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं सब्जियां

prices of vegetables may rise upto 15% due to hike in the Petrol and diesel prices
अब और झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, 15 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं सब्जियां
अब और झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, 15 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं सब्जियां
हाईलाइट
  • 15 फीसदी तक महंगी हो सकती है सब्जियां।
  • एफएमसीजी कंपनियों के उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे।
  • चार फीसद बढ़ सकता है ट्रांसपोर्ट चार्ज।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतें जल्द ही आम लोगों के दैनिक इस्तेमाल की चीजों को प्रभावित करेंगी। ईंधन के तेज दामों का असर सीधे माल ढुलाई पर पड़ रहा है, जिसके कारण फल, सब्जियों के दामों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है। वहीं एफएमसीजी वस्तुओं की बात करें तो इनकी कीमतों में 5 फीसदी तक का इजाफा संभव है। फिलहाल देशभर में सब्जियों के दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो हैं।

देश में बढ़ेगी महंगाई
भारतीय उद्योग जगत के माल परिवहन की लागत करीब 17 फीसदी है, जिसके चलते ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने का सीधा असर निर्मित माल पर पड़ेगा। इस वजह से एफएमसीजी कंपनियों को मजबूरन अपने उत्पाद की कीमतों में इजाफा करना पड़ेगा, इससे पहले भी ढुलाई खर्च बढ़ने पर कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे। एफएमसीजी कंपनियों के उत्पादों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।



 

 

 

Created On :   1 Sep 2018 5:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story