रेलवे ने जुलाई महीने में दर्ज की सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई

Railways recorded the best monthly freight traffic in the month of July
रेलवे ने जुलाई महीने में दर्ज की सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई
नई दिल्ली रेलवे ने जुलाई महीने में दर्ज की सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई
हाईलाइट
  • पिछले 23 महीने में रेलवे का सबसे अच्छा मासिक माल लोड रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे ने जुलाई महीने में सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई दर्ज की है। आंकड़ों के मुताबिक रेलवे ने 122.14 मैट्रिक टन की सबसे अच्छी माल ढुलाई दर्ज की। इस माल ढुलाई की प्रतिशत 9.3 मैट्रिक टन रहा है जो बीते साल जुलाई 2021 से 8.25 प्रतिशत ज्यादा है।

इन आंकड़ों के साथ ही पिछले 23 महीने में रेलवे का सबसे अच्छा मासिक माल लोड रहा है। भारतीय रेलवे ने कोयले में 11.54 मैट्रिक टन की वृद्धिशील लोडिंग प्राप्त की है। इसके साथ ही अन्य सामानों में 1.22 मैट्रिक टन, सीमेंट में 0.56 मैट्रिक टन इसके बाद क्लिंकर और कंटेनर में 0.47 मैट्रिक टन की माल ढुलाई दर्ज की गई है।

इसके साथ ही ऑटोमोबाइल लदान के मामले में वृद्धि वित्त वर्ष 2002-23 में जुलाई तक 1698 रेक्स की लदान भी एक आकर्षक आंकड़ा रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में हुए 994 रेक्स से ज्यादा है। 1 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक के लोड हुआ माल 501.53 मैट्रिक टन रहा है जो कि 2021-22 में हासिल की गई 452.13 मीट्रिक टन के मुकाबले 49.40 मैट्रिक टन ज्यादा रहा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Aug 2022 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story