रुपया भी कोरोना की चपेट में, 17 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा

Rupee also hit Corona, reached 17-month low
रुपया भी कोरोना की चपेट में, 17 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा
रुपया भी कोरोना की चपेट में, 17 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा
हाईलाइट
  • रुपया भी कोरोना की चपेट में
  • 17 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक आर्थिक नरमी गहराने की आशंका से घबराए निवेशकों का झुकाव डॉलर की ओर बढ़ने से रुपया गुरुवार की सुबह एक डॉलर के मुकाबले 74.34 रुपये पर जा पहुंचा।

हालांकि बाद में रुपये ने कुछ हद तक वापसी की और यह 74.14 रुपये के स्तर तक पहुंचा।

इससे पहले अक्टूबर 2018 में रुपये ने गिरने के मामले में अपना रिकॉर्ड कायम किया था, जब यह 74.48 के स्तर तक पहुंच गया था।

बुधवार को डब्ल्यूएचओ की घोषणा के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है। भारतीय शेयर बाजार भी बीएसई सेंसेक्स के साथ 1,800 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सुबह 10:20 बजे सेंसेक्स 33,824.09 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1,873.31 या 5.25 फीसदी कम था। वहीं एनएसई निफ्टी50 भी 564.45 अंक या 5.40 फीसदी नीचे लुढ़ककर 9,893.95 पर कारोबार करती नजर आई।

विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद बढ़ी आशंकाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। इसकी वजह से भारतीय मुद्रा भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुई है। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 34 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

Created On :   12 March 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story