शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 221 और निफ्टी 44 पॉइंट चढ़ा

Sensex hits fresh record closing high on hopes of more reforms
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 221 और निफ्टी 44 पॉइंट चढ़ा
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 221 और निफ्टी 44 पॉइंट चढ़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221.55 अंकों की तेजी के साथ 40,469.78 पर और निफ्टी 43.80 अंकों की तेजी के साथ 11,966.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.62 अंकों की तेजी के साथ 40,311.85 पर खुला और 221.55 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 40,469.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,606.91 के ऊपरी और 40,037.53 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.64 फीसदी), इंफोसिस (2.37 फीसदी), एचडीएफसी (1.78 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.74 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.31 फीसदी), रिलायंस (1.07 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.04 फीसदी) व ओएनजीसी (1.03 फीसदी) व मारुति (1.00 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.47 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14,746.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.03 अंकों की गिरावट के साथ 13,473.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,911.50 पर खुला और 48.85 अंकों या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 11,966.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,002.90 के ऊपरी स्तर और 11,850.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.59 फीसदी), बैंकिंग (1.39 फीसदी), वित्त (1.05 फीसदी), धातु (0.72 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (5.30 फीसदी), दूरसंचार (2.69 फीसदी), ऊर्जा (0.68 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं (0.66 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.15 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1207 शेयरों में तेजी और 1298 में गिरावट रही, जबकि 198 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   6 Nov 2019 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story