सेंसेक्स 40000 के ऊपर खुला, निफ्टी भी उछला

Sensex opened above 40000, Nifty also sprung
सेंसेक्स 40000 के ऊपर खुला, निफ्टी भी उछला
सेंसेक्स 40000 के ऊपर खुला, निफ्टी भी उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को फिर शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल बना रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर खुला। निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,880 से ऊपर खुला। कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 110.86 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 39,942.70 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11,824.30 पर बना हुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स 40,055.63 पर खुला और 40,100.26 तक चढ़ा जबकि शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,920.67 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,831.84 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से तकरीबन 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,883.90 पर खुला और 11,883.95 तक चढ़ा। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,816.90 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,786.85 पर बंद हुआ था।

 

Created On :   30 Oct 2019 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story