सेंसेक्स 170 अंक उछला, 9881 तक चढ़ा निफ्टी

Sensex rises 170 points, Nifty rises to 9881
सेंसेक्स 170 अंक उछला, 9881 तक चढ़ा निफ्टी
सेंसेक्स 170 अंक उछला, 9881 तक चढ़ा निफ्टी

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान तकरीबन 170 अंक उछला जबकि निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 9881 तक जा पहुंचा।

सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.25 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 33362.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 22.95 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 9849.10 पर बना हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की लंबी अवधि की सॉवरेन रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रूझान बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 146.67 अंकों की तेजी के साथ 33,450.19 पर खुला और 33,474.93 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.70 अंकों की तेजी के साथ 988.85 पर खुला और 9881.10 तक चढ़ा।

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाई है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भारत में बुनियादी कमजोरी और सुधार की मंद गति का जिक्र करते हुए रेटिंग में कटौती की है। लगातार चौथे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Created On :   2 Jun 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story