आर्थिक पैकेज के बाद तेजी से बढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत

Share market record closing,  BSE sensex rises 435 and NSE nifty rise 87
आर्थिक पैकेज के बाद तेजी से बढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत
आर्थिक पैकेज के बाद तेजी से बढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सरकार द्वारा 9 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा करते ही शेयर बाजार काफी तेजी से बढ़ा है। बुधवार को देश के शेयर बाजारों में काफी सकारात्मक प्रभाव देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 435.16 अंकों की मजबूती के साथ 33,042.50 पर और nifty 87.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,295.35 पर बंद हुआ।

 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 387.94 अंकों की तेजी के साथ 32,995.28 पर खुला और 435.16 अंकों या 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,042.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,117.33 के ऊपरी और 32,804.60 के निचले स्तर को छुआ। BSE के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट रही। BSE का मिडकैप सूचकांक 67.63 अंकों की तेजी के साथ 16,249.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 32.38 अंकों की गिरावट के साथ 17,159.30 पर बंद हुआ।

 

कैबिनेट मीटिंग में भारतमाला समेत 7 लाख करोड़ की हाईवे परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक nifty 113.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,321.15 पर खुला और 87.65 अंकों या 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 10,295.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में nifty ने 10,340.55 के ऊपरी और 10,240.90 के निचले स्तर को छुआ। BSE के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (4.71 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (3.33 फीसदी), औद्योगिक (2.00 फीसदी), वित्त (1.40 फीसदी) और दूरसंचार (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

 

तीन सालों में मजबूत हुई देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई दर घटी : जेटली

 

BSE के उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (1.31 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), रियल्टी (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.07 फीसदी) की गिरावट जरूर दर्ज की गई, बावजूद सकारात्मक बढ़त मजबूत रही है।

 

गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के उद्देश्य के लिए मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई थी। इसके तहत देशभर में रोड प्रोजेक्ट्स के लिए 6.90 लाख करोड़ और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के लिए लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के कैपिटलाइजेशन प्लान को मंजूरी दी गई थी। कैबिनेट मीटिंग के बाद फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के इन फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद देश की इकॉनामी और बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है। अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए जेटली ने कहा कि वर्तमान में देश का विदेशी पूंजी भंडार 400 बिलयन डॉलर हो चुका है और पिछले तीन सालों में GDP की औसत दर 7.5% रही है।

Created On :   25 Oct 2017 6:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story