शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 93 अंक ऊपर (राउंडअप)
मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.90 अंकों की तेजी के साथ 38,598.99 पर और निफ्टी 43.25 अंकों की तेजी के साथ 11,471.55 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.96 अंकों की तेजी के साथ 38,637.05 पर खुला और 92.90 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 38,598.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,666.38 के ऊपरी स्तर और 38,416.67 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस (3.57 फीसदी), ओएनजीसी (2.05 फीसदी), एचडीएफसी (1.83 फीसदी), एचसीएल टेक (1.55 फीसदी) और यस बैंक (1.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरोमोटो कार्प (2.73 फीसदी), वीईडीएल (2.44 फीसदी), एशियन पेंट (2.04 फीसदी), एनटीपीसी (1.63 फीसदी) और आईटीसी (1.54 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.74 अंकों की गिरावट के साथ 13,920.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 26.31 अंकों की तेजी के साथ 12,799.92 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.65 अंकों की तेजी के साथ 11,464.95 पर खुला और 43.25 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 11,471.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,481.05 के ऊपरी और 11,411.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.20 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी), ऊर्जा (0.94 फीसदी), टेक (0.72 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - बिजली (1.06 फीसदी), यूटीलीटीज (0.88 फीसदी) व धातु (0.42 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.27 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.27 फीसदी) रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1133 शेयरों में तेजी और 1329 में गिरावट रही, जबकि 205 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   16 Oct 2019 6:30 PM IST