Covid-19: लॉकडाउन के बीच मप्र के 115 बड़े उद्योगों में काम शुरू, 28 हजार से ज्यादा मजदूर काम में जुटे

Work started in 115 big industries of MP
Covid-19: लॉकडाउन के बीच मप्र के 115 बड़े उद्योगों में काम शुरू, 28 हजार से ज्यादा मजदूर काम में जुटे
Covid-19: लॉकडाउन के बीच मप्र के 115 बड़े उद्योगों में काम शुरू, 28 हजार से ज्यादा मजदूर काम में जुटे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों की फिर से शुरुआत हो चुकी है। यहां लगभग 115 बड़े उद्योगों में काम शुरू हो गया है, जिसमें 28 हजार से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि 20 अप्रैल से 10 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाले 146 बड़े उद्योगों में से 115 में कार्य शुरू हो गया है। इनमें लगभग 28 हजार 300 मजदूर कार्यरत हैं।

India Fights Covid: कोरोना से जंग में दुनिया में नंबर वन नेता बने पीएम मोदी, ट्रंप को भी पछाड़ा

सरकार की ओर से दावा किया गया है कि कुछ बड़े उद्योग जैसे जन डीयर (देवास), अल्ट्राटेक सीमेंट (नीमच), एचईजी और एसडी बंसल आयरन तथा स्टील (मंडीदीप), वेल्सपन और सागर मैन्यूफैक्च रिंग (रायसेन), कैडबरी (मालनपुर), ओसवल डेनिम्स (राजगढ़), मराल (खरगोन) आदि में जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

त्रिपुरा में 13 अप्रैल को हुआ "लॉकडाउन" का जन्म, जानिए क्या है पूरी कहानी

ये सभी औद्योगिक इकाइयां कोविड-19 के तहत जारी सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए लगभग 50 प्रतिशत मजदूरों का उपयोग करते हुए काम करेंगी। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते उद्योगों में कामकाज बंद हो गया था। अब एक बार फिर औद्योगिक गतिविधियां गति पकड़ने लगी हैं।

 

Created On :   23 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story