इस साल आए ये बड़े आईपीओ, जानें कैसी रही बाजार की चाल

Year Ender 2021: These big IPOs came this year, know how market was doing
इस साल आए ये बड़े आईपीओ, जानें कैसी रही बाजार की चाल
अलविदा 2021 इस साल आए ये बड़े आईपीओ, जानें कैसी रही बाजार की चाल
हाईलाइट
  • कई आईपीओ का नाम बड़ा और रिस्पॉन्स ठंडा
  • कई आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 कई लोगों के लिए नुकसानदेय रहा तो कई के लिए अच्छा भी साबित हुआ। इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई, तो वहीं कई आईपीओ के लिहाज से यह साल जबरदस्त रहा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इंवेस्टमेंट बैंकर्स को आईपीओ की फीस से इस साल की रिकॉर्ड कमाई हुई है।

हालांकि कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हुए तो पहीं कई आईपीओ की वजह से निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा। आइए डालते हैं इन आईपीओ पर एक नजर...

आईआरएफसी आईपीओ
साल 2021 में आईपीओ लॉन्ट करने वाली पहली कंपनी सरकारी कंपनी भारतीय रेलवे वित्त निगम ने अपने आईपीओ के जरिए 4,633 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसका इश्यू प्राइस 26 रुपये प्रति शेयर था। यह इश्यू 3.49 गुना भरा था।

जोमैटो आईपीओ
फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने जुलाई 2021 में अपने आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपए जुटाए। इसकी इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर थी, जिससे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू 38 गुणा से ज्यादा था।

पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT)
पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई। इस आईपीओ के जरिए 7,735 करोड़ रुपए जुटाए गए। इसकी इश्यू प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर थी। यह आईपीओ 4.83 गुणा भरा था।

पेटीएम आपीओ
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की संचालक One97 Communications भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लेकर आई। इसका इश्यू 18,300 करोड़ रुपये का था। इसकी इश्यू प्राइस 2,150 रुपए प्रति शेयर थी। हालांकि शुरुआत में निवेशकों को निराशा हाथ लगी। इसका रिस्पॉन्स कुछ खास नहीं रही, जिस तरह से इसकी चर्चा रही थी। यह आईपीओ किसी तरह 1.89 गुणा सब्सक्राइब हुआ था।

पीबी फिनटेक आईपीओ
पीबी फिनटेक ने भी नवंबर को 2021 में आए अपने आईपीओ के जरिए 5,625 करोड़ रुपये जुटाए। इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, जो कि 16.59 गुणा भरा था। इस आईपीओ की इश्यू प्राइस 980 रुपये प्रति शेयर थी।

स्टार हेल्थ आईपीओ
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ के जरिए कंपनी ने 7,249.2 करोड़ रुपये जुटाए। साल के आखिरी माह दिसंबर में आए इस आईपीओ की इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर थी। इस आईपीओ को निवेशकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। यह सिर्फ 79 फीसदी भर सका।

नायका आईपीओ
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) ने 2021 ने अपने आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाए। नवंबर में आए नायका के आईपीओ की इश्यू प्राइस1,125 रुपये प्रति शेयर थी। यह आईपीओ 81.78 गुना भरा था।

सोना कॉमस्टार
सोना कॉमस्टार इस साल के जून माह में का छठवां सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 5,550 करोड़ रुपए जुटाए। इसकी इश्यू प्राइस 291 रुपए प्रति शेयर थी। यह इश्यू 2.28 गुना भरा था।

नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन आईपीओ
नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन ने अगस्त 2021 में अपने आईपीओ के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसकी इश्यू प्राइस 570 रुपए प्रति शेयर थी। यह सिर्फ 1.71 गुना भरा था। आईपीओ को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

केमप्लास्ट सनमार
स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी चेम्पलास्ट सनमार अगस्त में साल 2021 का 10वां सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई। इस आईपीओ से कंपनी ने 3,850 करोड़ रुपए जुटाए थे। अगस्त 2021 में आए इस आईपीओ की इश्यू प्राइस 541 रुपए प्रति शेयर थी। यह 2.17 गुना भरा था। हालांकि इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Created On :   29 Dec 2021 6:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story