छात्रों ने की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RRC_GROUPD_EXAMDATE

candidates protested online for Railway Recruitment Board group d exam
छात्रों ने की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RRC_GROUPD_EXAMDATE
छात्रों ने की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RRC_GROUPD_EXAMDATE

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे से  ग्रुप डी पदों के लिए होने वाली परीक्षा डेट को रिलीज करने की मांग की है। ट्विटर पर #RRC_GROUPD_EXAMDATE और #RRB_EXAM_CALENDAR ट्रेंड कर रहा है। उम्मीदवार रेल मंत्री, भर्ती निकाय रेलवे भर्ती सेल और आरआरसी से ग्रुप डी परीक्षा की करवाने के लिए कहा है। हालांकि अब तक मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है। 

एक ट्विटर यूजर ने कहा, "रेल मंत्रालय को भारत के छात्रों की आवाज सुननी चाहिए और रेलवे की बची हुई परीक्षाएं जल्द कराकर ग्रुप डी की समय सारिणी जारी करनी चाहिए।" बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में रेलवे ने कहा था...आरआरसी ग्रुप डी की परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

जिसके बाद हाल ही में जारी एक अधिसूचना में, उम्मीदवारों के ऑनलाइन विरोध के बाद, रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी - भारतीय रेलवे की एक अन्य भर्ती शाखा - ने कहा था कि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि, आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा 2019 में अधिसूचित की गई थी और कुल 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए 1,03,769 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

Created On :   12 July 2021 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story